टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप पर होली का खुमार चढ़ चुका है. आकाश दीप इस समय अपने गांव सासाराम में हैं. बिहार के आकाश दीप होली के एक कार्यक्रम में गए हुए हैं जहां पर वह पवन सिंह का चर्चित गाना सनेहिया लगावल… गाते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग आकाश दीप की तारीफ कर रहे हैं जबकि कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
आकाश भाई को चढ़ गया भांग का नशा… होली के रंग में सराबोर भारतीय क्रिकेटर
