आज धरती के पास होंगे 2 'चांद'! जानें एस्टरॉयड 2024 PT5 के बारे में सबकुछ

आज धरती के पास दो चांद मौजूद होंगे। एस्टरॉयड 2024 PT5 आज धरती के करीब आने वाला है। यह 29 सितंबर से लेकर 25 नवंबर तक धरती की परिक्रमा करेगा। यह आकार में बहुत छोटा है और सिर्फ 33 फीट साइज का है। इसे नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकेगा। 1981 में 2022 NX1 नाम का एस्टरॉयड भी इसी तरह धरती के करीब आकर इसके चारों तरफ घूमने लगा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *