इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने वालों के लिए Ather का मजेदार 'Bug' मैसेज

Ather Energy ने अपने यूजर्स तक एक OTA अपडेट के रिलीज नोट्स पहुंचाने का मजेदार तरीका अपनाया है। इस अपडेट के रिलीज नोट्स में “बग्स” का जिक्र करते हुए एक रोचक तुलना की गई है, जिसमें मधुमक्खियों और बड़ी आंखों वाले बग्स की उपयोगिता को दर्शाया गया है। एथर ने बताया है कि कुछ बग्स, जैसे मधुमक्खियां, हमारे पर्यावरण के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं, जबकि कुछ अन्य बग्स केवल परेशानियों का सबब बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *