ईशान किशन ने इस आईपीएल में नई टीम के साथ शतक से शुरुआत की थी. लेकिन दूसरे मैच में वह जीरो पर आउट हुए. उन्हें पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने पवेलयिन भेज दिया. ईशान को पहली गेंद पर आउट होता देख सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का चेहरा लटक गया. उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है.
ईशान किशन गोल्डन डक के हुए शिकार, टूट गया काव्या मारन का दिल, रिएक्शन वायरल
