चैंपियंस ट्रॉफी में 2 मार्च को भारत को अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलना है. इस मैच के नतीजे से ही चैंपियंस ट्रॉफी की आखिरी अंक तालिका तय होगी. इस मैच पर ग्रुप बी की सेमीफाइनलिस्ट टीमों की भी पैनी नजरें होंगी क्योंकि सिर्फ भारत या न्यूजीलैंड नहीं बल्कि ग्रुप बी की सेमीफाइनलिस्ट टीमों की किस्मत भी उसी से तय होगी कि उसे सेमीफाइनल किसके साथ और कहां खेलना है.
एक मैच ने फंसाया तीन टीमों का पेंच, रोहित शर्मा के पास है इस परेशानी का ईलाज
