सैम कोंस्टस को ऑस्ट्रेलया रन बनाने के साथ साथ भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास तोड़ने के लिए लाई है तभी वो कभी विराटे भिड़ जाते है तो कभी बुमराह से उनकी टक्कर हो जाती है. सिडनी में जिस तरह से बिना बात के कोंस्टस बुमराह से भिड़े उससे एक बात तो साफ हो गई कि टीम मैनेजमेंट ने उनको मैदान पर लड़ने का लाइसेंस दे रखा है. सूत्रों की माने तो ये सिलसिला थमने वाला नहीं है .
