Rahul Dravid को आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनाया गया है. टेंडन फटने के बावजूद वे व्हीलचेयर से टीम की ट्रेनिंग में सक्रिय हैं. उनकी समर्पण भावना की तारीफ हो रही है.
कभी बैसाखी-कभी व्हील चेयर, द्रविड़ के पैरों को क्या हुआ, किस बीमारी से परेशान?
