Rohit sharma on 2027 world cup: भारत ने रविवार को जैसे ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती, सारा देश जश्न में डूब गया. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने स्टंप पकड़कर डांडिया शुरू कर दिया. रोहित-विराट का जश्न देख यह सवाल भी किए जाने लगे कि क्या यह इन दोनों का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट है.
कहीं नहीं जा रहा मैं, इधर ही हूं, 2027 वर्ल्ड कप पर रोहित ने बता दिया प्लान…
