कॉम्‍पैक्‍ट स्‍मार्टफोन्‍स की तरफ भागने लगी कंपनियां, वनप्‍लस बना रही OnePlus 13 Mini!

वनप्‍लस एक कॉम्‍पैक्‍ट साइज के फ्लैगशिप फोन पर काम कर रही है। फोन का नाम तो सामने नहीं आया है, पर वह OnePlus 13 Mini या OnePlus 13T हो सकता है। इससे पहले भी रिपोर्ट्स में आया था कि वनप्‍लस एक कॉम्‍पैक्‍ट फ्लैगशिप फोन पर काम कर रही है। अफवाहें थीं कि वह Ace 5 सीरीज का हिस्‍सा हो सकता है। नए लीक में कहा गया है कि वनप्‍लस की ‘रहस्‍यमयी’ डिवाइस उसकी नंबर सीरीज का हिस्‍सा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *