गौतम गंभीर ने प्रेस कान्फ्रेंस में किया कई अहम मुद्दों पर बात. मैच की सुबह तय होगी प्लेइंग इलेवेन,गिल और पंत दोनो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध है और पंत कीपिंग करने के लिए पूरी तरह फिट, बल्लेबाजों के लिए कोच का संदेश बिल्कुल साफ है, रन बनाना उनका काम है और उसके लिए किसी भी पिच पर अपने आपको ढालना होगा. गंभीर ने कहा कि वो किवी चुनौती पूरी तरह तैयार है
