कौन हैं इरफान पठान की बेगम सफा? उम्र में 10 साल का है फासला

Irfan Pathan-Safa Baig Love Story: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान बॉलिंग के साथ साथ बैटिंग भी ठीक ठाक कर लेते थे. उनके नाम टेस्ट में एक शतक और 6 अर्धशतक है वहीं वनडे में 5 हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं. उन्हें भारत का अगला कपिल देव कहा जाता था. करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने वाले इरफान को चोट और खराब फॉर्म की वजह से क्रिकेट को जल्दी अलविदा कहना पड़ा. पठान की लव स्टोरी बहुत खूबसूरत है. उनकी पत्नी सउदी अरब की रहने वाली हैं जो मॉडल रह चुकी हैं. सफा बेग के साथ इरफान ने मक्का में निकाह किया था. इरफान और सफा दो बच्चों के पैरेंट्स हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *