गुजरात टाइटंस ने दासुन शनाका को अपने स्क्वॉड में शामिल करने का ऐलान किया है. शनाका चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह लेंगे जो ग्रोइन इंजरी के चलते बीच आईपीएल से बाहर हो गए. शनाका को गुजरात ने उनके बेस प्राइस 75 लाख में अपने साथ जोड़ा है. शनाका श्रीलंकाई टीम के कप्तान रह चुके हैं.वह आईपीएल में पहले भी खेल चुके हैं.
कौन हैं दासुन शनाका… जो ग्लेन फिलिप्स के बने रिप्लेसमेंट
