The Kiss That Went Down in History: अब्बास अली बेग को 1960 में एक महिला प्रशंसक ने मैदान में चूम लिया, जिससे वह पहले क्रिकेटर बने जिन्हें मैदान पर चूमा गया. यह घटना कैडबरी चॉकलेट विज्ञापन की प्रेरणा बनी. वह अपने जमाने के बहुत हैंडसम क्रिकेटर थे. लड़कियों में उनको लेकर दीवानगी आलम था.
क्या हुआ जब मैदान में घुसकर एक महिला फैन ने क्रिकेटर अब्बास अली को चूम लिया
