क्‍या है 3500km रेंज वाली K-4 बैलिस्टिक मिसाइल, जिसके टेस्‍ट से चीन-पाकिस्‍तान ‘सदमे’ में

इंडियन नेवी ने उसकी न्‍यूक्लियर सबमरीन आईएनएस अरिघाट (INS Arighaat) से एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। 3,500 किलोमीटर रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइल का नाम K-4 है। नेवी इस मिसाइल सिस्‍टम के और टेस्‍ट करेगी। इसकी जद में सीधे-सीधे चीन और पाकिस्‍तान आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *