आखिरकार ये तय हो गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे. वेसे इतिहास पर नजर डालें तो यह पहला मौका नहीं है जब बुमराह किसी ICC टूर्नामेंट को मिस किया हो . बुमराह की चोट के कारण पहले भी ICC इवेंट्स में टीम इंडिया की वाट लग चुकी है. दुनिया के नंबर एक गेंदबाज का ऐसे ICC टूर्नामेंट मिस करना टीम को बहुत नुकसान पहुंचाता है. 2022 और 2023 में बुमराह ICC टूर्नामेंट नहीं खेले और भारत मैच हार गया.
क्यों ICC टूर्नामेंट में धोखा दे जाते है जसप्रीत बुमराह ?
