Cricket Timed Out Rule:क्रिकेट में बल्लेबाज 10 तरीके से आउट होता है. इनमें से एक नियम टाइम आउट भी है. पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील को टाइम आउट नियम के तहत अंपायर ने गेंद खेले बिना पवेलियन भेज दिया. शकील फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस नियम के तहत आउट होने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं.
क्रिकेट में टाइम आउट नियम क्या है… कैसे बिना गेंद खेले बैटर हो जाता है OUT
