भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे है. इंग्लैंड के खिलाफ मैन आफ दि सीरीज रहे गिल ने टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया और फिर दबाव वाले मैच में गिल के गदाधारी अवतार ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को चित्त कर दिया . शुभमन ने आड़े बैट से कईऊ शानदार पुल शॉट्स खेले और कुछ ऐसे कवर ड्राइव खेले जो बार बार आप देखना चाहेंगे.
गिल का गदाधारी अवतार, पाकिस्तानी की गेंदबाजी को किया तार-तार
