आईपीएल सीजन 18 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस पर ‘साई’ की डबल कृपा रही नतीजा शुभमन गिल गिल की टीम विराट कोहली की बैंगलुरु के विजयरथ को रोकने में कामयाब हो गई. गेंदबाजी में जहां साई किशोर ने रॉयल चैलेंजर्स के मिडिल ऑर्डर को झकझोरा वहीं साई सुदर्शन के शॉट्स की रेंज का कोई जवाब बैंगलुरु के पास नहीं था.
गुजरात पर ‘साई’ की डबल कृपा और हार गई विराट की बैंगलुरु
