पिछले कुछ सालों से सफेद गेंद की क्रिकेट में भारत के नंबर 1 गेंदबाज के तौर पर उभरे वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट लेकर मैन आफ दि सीरीज का खिताब जीता और ये साबित भी किया कि वो स्पिन गेंदबाजी में देश के सबसे बड़े मैच विनर है . पहले फैंस और अब आंकड़े भी पूछने लगे है कि चैंपियंस ट्रॉफी में चक्रवर्ती का चयन क्यों नहीं हुआ और क्या ये सहीं नहीं होता कि इंग्लैंड के खिलाफ उनको वनडे खिलाकर परख लिया जाता कि 50 ओवर की क्रिकेट के लिए वो कितने तैयार है.
चैंपियन की तरह गेंदबाजी करने वाले चक्रवर्ती पर ना तो चर्चा ना ही चयन
