नई दिल्ली. रवींद्र जडेजा ने नागपुर की तरह कटक में भी एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की और अपने 10 ओवर के कोटे में 35 रन देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया. इस तरह जडेजा ने वनडे में बड़ा कारनामा कर दिया. रवींद्र जडेजा ने बेन डकेट, जो रूट और जेमी ओवरटन को आउट किया. इसके साथ ही जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. जडेजा अब इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन इस मामलें में पहले पायदान पर हैं. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में 150 विकेट झटके हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर पहुंचे जडेजा के खाते में 119 विकेट हो गए हैं. अनिल कुंबले ने 117 विकेट इंग्लैंड के खिलाफ झटके थे.
जडेजा की सीधी बात, घरेलू क्रिकेट खेलने से लौटी लय
