कटक के मैदान पर 7वें ओवर में जब लाइट गई तो रोहित शर्मा और इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी के बीच में तीखी बहस हुई. लाइट बंद होने के बाद साकिब महमूद जब पानी लेकर अंदर गए तो स्टैंड से फैंस रोहित-रोहित के नारे लगा रहे थे तभी साजिद रोहित को बोलते है कि लाइट आते ही आपको जल्दी वापस जाना पड़ेगा उस समय तो रोहित उनको घूरकर चुपर रह गए पर बैट के साथ उन्होने जो किया वो इंग्लैंड कभी नहीं भूलेगा. इस घटना के बाद इंग्लिश कप्तान ने रोहित से माफी भी मांगी.
जब गई लाइट तब मैदान पर हुई थी फाइट, शर्मा जी के शतक के पीछे पाकिस्तान !
