वर्चस्व की लड़ाई में अक्सर दो बड़े कद के व्यक्तित्व भिड़ जाते है जिसका खामियाजा उन शख्शियत से जुड़े लोगों को भुगतना पड़ता है. भारतीय क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं रहा है. कोच और कप्तान का एक पेज पर ना होना पूरी टीम को असमंजस में डाल देता है. इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे की बड़ी वजह भी कोच और कप्तान के अहम का टकराव है जिससे टीम का ग्राफ लगातार नीचे गया है.
