IPLमें सभी अंपायरों की सैलरी समान नहीं होती. उनकी तंख्वाह इस बात पर निर्भर करती है कि अंपायर के पास कितना अनुभव है. सूत्रों की मैने तो नितिन मेनन, ब्रूस ओक्सनफोर्ड समेत कई नामी अंपायरों को प्रत्येक मैच के लिए 1.98 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं कम अनुभवी अंपायरों को प्रत्येक मैच के लिए 59,000 रुपये मिलते हैं.
जिनके इशारे पर बदल जाती मैच की तस्वीर,IPL में उनकी सैलरी जानकर हैरान रह जाएंगे
