नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 142 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की. मुख्य कोच गौतम गंभीर इस जीत के बाद मीडिया के सामने आए. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गौतम गंभीर से अक्षर पटेल के प्रमोशन को लेकर सवाल पूछा गया तो गंभीर के तेवक आक्रमक हो गए. गंभीर ने अपने फैसले का बचाव किया और साफ तौर पर कहा कि आने वाले समय में यह बदलाव जारी रहने वाला है.
टीम के मौजूदा फॉर्म पर कोच की सोच जानिए
