नई दिल्ली. 22 जनवरी से शुरु हो रही इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज कई मायनों में भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अहम है. टी-20 टीम में 6 खिलाड़ी ऐसे है जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे और इनमोें से चार गेंदबाज वो है जिन पर आगे बड़ी जिम्मेदारी होगी. कप्तान और कोच दोनों इन चारों गेंदबाजों के प्रदर्शन पर बारीक नजर बनाकर रखेंगे हलांकि चैंपियंस ट्रॉफी 50 ओवर की क्रिकेट है फिर भी ये गेंदबाज कितने मैच फिट है इसकी पहली झलक इस सीरीज से जरूर देखने को मिल जाएगी. हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी फॉर्म भी इस सीरीज में बहुत अहम होगा.
टी-20 सीरीज में चार चेहरों पर कप्तान रोहित की नजर
