नई दिल्ली. टेस्ट मैच के दूसरे दिन के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने पिच पर हैवाी रोलर चलवाया ताकि नमी को खत्म किया जा सके. नमी तो चली गई पर हैवी रोलर चलने और गर्मी के कारण पिच टूटने लगी. जब भारतीय टीम दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी करने आई तो कप्तान ने हैवी रोलर चलवााया. अब आसार ये हैं कि तीसरे दिन के शुरुआत में भी भारतीय टीम मैनेजमेंट हैवी रोलर का इस्तेमाल करवाएगा ताकि पिच और टूटे क्योंकि अंतिम पारी मेजबान टीम को खेलनी है.
