आकाश दीप ने बताया है कि उन्होंने विराट कोहली से उनका बल्ला नहीं मांगा था.बल्कि कोहली ने खुद भारतीय पेसर से पूछा था कि क्या उन्हें बैट चाहिए. जिसके बाद आकाश दीप ने हां में सिर हिलाया. आकाश दीप ने कोहली के बैट से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रस्बेन टेस्ट में भारत को फॉलोऑन से बचा लिया था.
तुमको बैट चाहिए… कोहली के बल्ले से टाला फॉलोऑन, आउट नहीं होने की खाई थी कसम
