नए iPhone SE मॉडल में नहीं होगा होम बटन, मिलेंगे लेटेस्ट सीरीज जैसे अपग्रेड!

नया iPhone SE मॉडल 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह iPhone 14 पर बेस्ड बताया जा रहा है। इस फोन में होम बटन हटाकर Face ID फीचर जोड़ा जा सकता है। इसका कोडनेम V59 बताया गया है। नए साल में कंपनी Mac मिनी भी नए अपग्रेड्स के साथ पेश कर सकती है। नए प्रोडक्ट्स में MacBook Air, Mac Studio, और Mac Pro भी शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *