IND vs NZ Champions Trophy Final: भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में दो अनुभवी खिलाड़ी हैं. एक कप्तान तो दूसरा पूर्व कप्तान. दोनों मिलकर मैदान पर हर परेशानी से उबरने का रास्ता तलाश ही लेते हैं.
परेशान दिख रहे थे कप्तान रोहित, विराट ने पास जाकर दी सलाह और मिल गया विकेट
