पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक न्यूजीलैंड दौरे पर तीसरे वनडे में चोटिल हो गए और अस्पताल ले जाए गए. उनकी जगह बाबर आजम ने ली. रन लेने के दौरान दौड़ लगा रहे इमाम को थ्रो सीधा जबड़े पर लगी. बॉल उनके हेलमेट के अंदर घुस गई थी.
पाकिस्तानी ओपनर के साथ हादसा, जबड़े पर लगी थ्रो, एम्बुलेंस में गए अस्पताल
