पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच ले कराची के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ आईसीसी को जिस बात का डर था वहीं हुआ. टॉस के वक्त जब ब्रॉडकास्टर का कैमरा स्टेडियम में घुमाया तो पूरा स्टेडियम खाली नजर आया जो इस बात की तरफ संकेत देता है कि पाकिस्तानी फैंस अपनी ही टीम को देखना नहीं चाहते. अब जरा सोचिए कि पाकिस्तान टीम के मैच में स्टैंड खाली है तो बाकी टीमें जब खेलेंगी तो क्या होगा.
पाकिस्तानी फैंस ने अपने ही खिलाड़ियों से फेर मुंह, ओपनिंग मैच, स्टेडियम खाली
