Women U19 T20 World Cup: भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने T-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है. वहीं, इस जीत में 19 वर्षीय प्रतिभाशाली गेंदबाज परूनिका सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई है. परूनिका ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी लोकल 18 की टीम से साझा की.
पिता ने UP को जिताए 2 कप, तो बेटी ने देश को जिताया वर्ल्ड कप, खुशी हुई दोगुनी
