नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन को देखते हुए कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान कहीं मुकाबले में था ही नहीं. न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर सबा करीम ने कहा कि पाकिस्तान निहायत डरी और कमजोर टीम नजर आई जिसके पास ना तो कोई मैच विनिंग गेंदबाज था और ना बल्लेबाज. ऐसी टीम भारत को हराने का सोच भी नहीं सकती.
पूर्व क्रिकेटर सबा करीम से खास बातचीत
