कहते हैं जब किसी से प्यार होता है तो उम्र मायने नहीं रखता. क्रिकेट की दुनिया में नाम बनाने वाले धुरंधरों ने इसकी मिसाल पेश की है. भारत के अरुण लाल, इरफान पठान और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी उम्र से छोटी लड़की से शादी की है.
प्यार में पार कर दी हद, 28…18 और 10 साल छोटी लड़की से कर ली शादी
