अपने पहले मैच में 204 के स्ट्राइक रेट से धमाका करने वाले प्रियांस आर्य ने चौथे मैच में 39 गेंद पर जोरदार शतक जड़ कर इतिहास रच दिया. प्रियांश के पॉवर प्ले के सामने कोई भी चेन्नई का गेंदबाज टिक नहीं पाया. प्रियांश ने अपनी पारी के दौरान 42 गेंद खेली और 245 के स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए.
प्रीति जिंटा के सामने प्रियांश ने चेन्नई को धो डाला, 39 गेंद पर ठोंका शतक
