न्यूज 18 हिंदी के हाथ लगी वो तस्वीर जिससे इस बात का खुलासा हो जाएगा कि जब भारतीय टीम नेट्स पर जाती है तो कैसे बल्लेबाजों का सेट बनाया जाता है और कौन से गेंदबाजो का वो सेट होता है जो इन बल्लेबाजों के नेट्स पर अलग अलग गेंदबाजी करते है. नेट प्लानर के नाम से भारतीय टीम में लोकप्रिय ये एक बोर्ड होता है जो टीम मैनेजमेंट प्रैक्टिस सेशन से पहले तैयार कर लेते है.
प्रैक्टिस सेशन में कैसे तय होता रोहित-विराट-गिल का नेट्स
