9 मार्च को होने वाले मेगा फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की टीम दुबई पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 4 मैच खेले और चारों जीते. भारत ने न्यूज़ीलैंड को ग्रुप स्टेज में 44 रन से हराया था. उस मैच में भारत ने पहले 249 रन बनाए, जिसमें श्रेयस अय्यर ने 79 रन बनाए. फिर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए और न्यूज़ीलैंड को 205 रन पर रोक दिया. भारत की स्पिन गेंदबाजी में बहुत धार है, और इस टूर्नामेंट में स्पिनरों ने 21 विकेट लिए हैं. फाइनल मैच में भी स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला देखने को मिल सकता है.
फाइनल-फोबिया से निपटने के टीम इंडिया की अलग तैयारी,
