भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. विराट कोहली के 84 रन और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने जीत दिलाई. सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, वीवीएस लक्ष्मण और इरफान पठान ने टीम इंडिाय को यूं बधाई दी.
फाइनल में पहुंच गए… अब दुबई आओ हबीबी! सचिन-युवी ने दी बधाई तो पठान ने ललकारा
