श्रीलंका ने क्रिकेट को कई मिस्ट्री स्पिनर को दिए पहली बार आईपीएल में एक ऐसा गेंदबाज उतरा जो दोनों हाथों से गेंदबाजी करता नजर आया वो भी पूरे कंट्रोल के साथ. कमेंदु मेंडिस नाम का ये स्पिनर बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ दाएं हाथ से ऑफ स्पिन और दाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ लेफ्ट ऑर्म स्पिन करते नजर आए. मेंडिस ने अपनी गेंदबाजी के जाल में फंसा कर अंगकृश रघुवंशी को आउट किया.
फैंस की आंखे फटी रह गई, बल्लेबाज का दिमाग घूम गया, मैदान पर उतरा जादूगर
