अहमदाबाद में रोहित शर्मा भले ही बैट से सुर्खियां ना बटोर पाएं हो पर मैदान पर अपने गुस्से की वजह से वो जरूर चर्चा में आ गए है. 13वें ओवर में टॉम बैंटन एक रन लेने के चक्कर में आधी पिच तक पहुंच गए थे कि तभी रुट ने उनको वापस भेज दिया तब तक गेंद प्वाइंट पर खड़े अक्षर के हाथ में पहुंच गई . मजे की बात देखिए आधी पिच पर खड़े बेंटन को तब भी अक्षर रन आउट नहीं कर पाए जिसको देखकर रोहित ने अक्षर को खूब खरी खोटी सुनाई . हलांकि बाद में सभी ये नजारा देखकर हंसने लगे.
बीच मैदान रोहित ने किसके साथ की गाली-गलौज, किसका गु्स्सा किस पर निकला
