BCCI Awards:जसप्रीत बुमराह का पिछले साल मेंस क्रिकेट में डंका बजा. महिला क्रिकेट में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना अव्वल रहीं.बुमराह ने गेंदबाजी में धमाल मचाया वहीं मंधाना ने बल्लेबाजी में कमाल किया.बीसीसीआई ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए दोनों को पॉली उमरीगर पुरस्कार के लिए चुना है.यह अवॉर्ड दोनों को शनिवार को मुंबई में दिया जाएगा .
बुमराह-मंधाना का बीसीसीआई अवॉर्ड्स में जलवा, पॉली उमरीगर पुरस्कार पर कब्जा
