BCCI U19 Women Cricket Tournament: हिमाचल प्रदेश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एचपीसीए अंडर-19 गर्ल्स अंतर जिला टूर्नामेंट आयोजित करेगा. अप्रैल-मई में होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी 12 जिलों की टीमें भाग लेंगी. ट्रायल जल्द होंगे, और फाइनल धर्मशाला में होगा. इससे युवा महिला क्रिकेटरों को नई पहचान मिलेगी.
बेटियां मैदान में दिखाएंगी जलवा, अंडर-19 टूर्नामेंट की घोषणा! जानें शेड्यूल…
