ब्रिसबेन. गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश मैच में खलल डाल सकती है. मैदान पर बादल छाए है और रुक रुक कर बारिश हो सकती है. ब्रिसबेन के मौसम विभाग ( BOM) के अनुसार लंच के बाद तेज बारिश के अनुमान है . ऐसे में पहले दिन टॉस की अहमियत बढ़ जाएगी और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. भारत पहले दोनों टेस्ट में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करल चुका है .
