20 फरवरी को दुबई के मैदान पर भारतीय कप्तान ने मैच के बाद स्पिनर अक्षर पटेल को डिनर पर ले जाने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. आपको याद होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने अक्षर की गेंद पर कैच छोड़ा था जिसकी वजह से पटेल की हैट्रिक नहीं हो पाई थी. मैच जीतने के बाद रोहित ने प्रेसेंटेशन के वक्त वादा किया कि वो कैच की भरपाई ककरने के लिए अक्षर को डिनर पर ले जाएंगे पर ये तो हर कोई जानता है कि रोहित कितनी जल्दी बातें भूल जाते है.
भरी महफिल में वादा करके भूल जाना कोई रोहित शर्मा से सीखे
