एक तरफ जहां चैंपियंस टीम की जीत के हर तरफ चर्चे हो रहे है वहीं फैंस 29 साल पहले 13 मार्च को हुई वो घटना नही भूल पाते जब भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका के सामने हार के कगार पर थी जब दर्शको के उत्पात के चक्कर में मैच श्रीलका को ऐवार्ड कर दिया गया. ये भारतीय क्रिकेट का वो काला दिन था जिसमें खिलाड़ी रो रहे थे, फैंस स्टेडियम में आग लगा रहे थे और पूरे स्टेडियम में आंतक का माहौल था.
भारतीय क्रिकेट की सबसे काला दिन, जब मैदान पर रोए खिलाड़ी, फैंस ने लगाई आग
