Women’s U19 T20 World Cup: भारतीय टीम का अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में अजेय अभियान जारी है.भारत ने सुपर सिक्स पहले मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया.इस जीत से भारतीय टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है. टीम इंडिया को सुपर सिक्स में एक और मैच खेलना है. भारत को स्कॉटलैंड से भिड़ना है. इस मैच जीतकर भारत सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगा. ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में टॉप 2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइल में प्रवेश करेंगी.
भारत सुपर 6 में कब खेलेगा दूसरा मैच… किस टीम से होगी टक्कर
