BCCI की सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट टीम को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने वीडियो कॉल पर दी बधाई. इस जीत को बताया ऐतिहासिक. मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट टीम को चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बंगाल की टीम को हराकर ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी. सिंधिया ने महिला टीम की सभी खिलाड़ियों से वीडियो कॉल पर बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया. एमपी की महिला क्रिकेट टीम ने बंगाल को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया है.
