माही जैसा कोई नहीं.. महेंद्र सिंह धोनी के 10 महारिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन

MS Dhoni 10 Records: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इनदिनों चर्चा में हैं. आईपीएल के आगामी एडिशन के लिए रिटेंशन पॉलिसी को लेकर अभी तक बीसीसीआई ने कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन माना जा रहा है कि इससे धोनी और उनकी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को बड़ा फायदा हो सकता है. कहा जा रहा है कि बीसीसीआई रिटायर्ड खिलाड़ियों को अनकैप्ड के रूप में क्लासिफाइड कर सकता है. साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धोनी के नाम 10 महारिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसको तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए लगभग नामुमकिन है. धोनी ने कप्तानी में भी रिकॉर्ड कायम किए हैं जिसे तोड़ने में दशकों लग सकते हैं. उन्होंने रन बनाने के साथ साथ विकेट के पीछे भी कैच लपकने में कीर्तिमान रचा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *