चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संयास ले लिया वहीं रूट, विराट और विलियम्सन भी अपने करियर के अंतिम दौर में है ऐसे में फैंस को उन बल्लेबाजों की तलाश है जो फैब फोर में उनको रिप्लेस कर सके. फैब फोर में उन बल्लेबाजों को जगह मिलती है जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलते हो और समान अधिकार से रन बनाते हो. ऐसे में शुभमन गिल, रचिन रवींद्रा,यशस्वी जायसवाल और हैरी ब्रूक्स के नाम जेहन में आते है जो इन दिग्गजों की जगह भर सकते हैं.
मिल गए वो चार बल्लेबाज जो लेंगे विराट,विलियम्सन, रूट और स्मिथ की जगह
