वरिष्ठ पत्रकार अयाज मेमन उस वक्त वानखेड़े में मौजूद थे जब अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी कर रहे थे. अयाज मेमन जिन्होंने विव रिचर्ड्स से लेकर सचिन तेंदुलकर तक को बल्लेबाजी करते हजारों बार देखा है उनका ये मानना है कि जिस तरह की बैट स्विंग और बॉल सेंस अभिषेक के पास है वो बहुत कम बल्लेबाजों के पास होता है इसीलिए वो इतने बड़े शॉट्स इतने सहज तरीके से खेल लेते है.
मुंबई से चश्मदीद की जुबानी, अभिषेक के छक्को की कहानी, दिग्गज रह गए दंग
